नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र सैनिक स्कूल ( Sainik School) क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NTA AISSEE Result 2023) चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों का अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. अधिक जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
NTA AISSEE Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर फ्लैश हो रहे AISSEE Entrance Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करने के बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
08 जनवरी को हुआ था एंट्रेंस एग्जाम
सैनिक स्कूल ( Sainik School) में 6वीं और 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 08 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था जिसके नतीजे आज, 25 फरवरी 2023 को घोषित कर दिए गए हैं. एनटीए ने छात्रों के स्कोर के साथ OMR आंसर शीट और आंसर-की भी जारी की है. इससे पहले एनटीए ने छात्रों को 15 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्राप्त आपत्ति के निस्तारण के बाद AISSEE Result जारी किया गया है.
Bihar STET एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि AISSEE देश भर के 33 सैनिक स्कूलों (Sainik School) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए NTA द्वारा आयोजित किया जाता है.