Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसएससी एमटीएस पेपर-2 का रिजल्ट जारी

SSC

एसएससी

नई दिल्ली| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की है। आयोग ने दो ग्रुप में रिजल्ट जारी किया है। 18-25 वर्ष की आयु के ग्रुप में 17004 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जबकि 18-27 वर्ष की आयु के ग्रुप में 3898 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के डमी एडमिट कार्ड हुये जारी

आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद पेपर-2 का आयोजन 26 नवंबर 2019 को किया गया जिसमें 96478 परीक्षार्थी शामिल हुए।

आयोग ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों के मार्क्स 5 नवंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिशन सर्टिफिकेट क्षेत्रीय आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

Exit mobile version