Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी सरकार की  सफल नीति का परिणाम, प्रदेश में अब महज 8,101 एक्टिव केस

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश के अब ज्यादातर जिलों में दहाई से कम संख्या में संक्रमण के आंकड़े दर्ज हो रहे हैं। सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल निर्णयों और मार्गदर्शन के कारण आज उप्र की स्थिति दूसरे कई राज्यों के मुकाबले बेहतर हुई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या घट कर 8,101 रही। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 339 नए केस सामने आए, जबकि इस बीच 1,116 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। यह आंकड़ा काफी राहत देने वाला है क्योंकि सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद उप्र  सक्रिय केस के मामले में अन्य प्रदेशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण उप्र दूसरे राज्यों को पछाड़ एक्टिव केसों की लिस्ट में काफी नीचे है।

लम्बे समय बाद हुई योगी कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 5 से 11 जून के बीच जुटाए गए जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, भारत के 734 जिलों में से लगभग 258 या 35 प्रतिशत में कोरोना के उच्च परीक्षण सकारात्मकता की दर पांच प्रतिशत से अधिक है, जबकि सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और यहां समग्र परीक्षण सकारात्मकता दर सबसे कम तीन प्रतिशत है।

उप्र में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) घटकर 0.1 प्रतिशत हो गई, जो अब तक का सबसे कम है। प्रदेश का टेस्ट पॉजिटिव रेट को कई दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे रहा है। वहीं  तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र उच्च संख्या में ताजा मामलों के साथ अपनी दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर में कोई कमी दिखाने में बुरी तरह विफल रहे हैं जो क्रमशः 10, 12.72 और 5 प्रतिशत है।

यूपी में पांच करोड़ से अधिक हुई जांचें

प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 36 लाख 02 हजार 870 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 441 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही, जबकि रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 72 हजार 968 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

टीकाकरण से प्रदेशवासियों को मिल रही राहत

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। योगी सरकार आज से रिक्शा-ऑटो चालक, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू कर रही है। अब तक प्रदेश में लगभग 02 करोड़ 34 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें करीब 38 लाख 43 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। योगी सरकार ने जुलाई माह से 10-12 लाख वैक्सीन डोज प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

एक्टिव केसों में ये राज्य हैं सूची में ऊपर

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस की बात करें, तो कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

Exit mobile version