Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार के सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

bihar cet

बिहार बीएड

पटना| बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज देर शाम तक जारी हो सकता है। नतीजों की घोषणा होने पर परीक्षार्थी bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। 22 सितंबर को आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

हालांकि आवेदन सवा लाख छात्रों ने किया था। इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व निर्धारित समय पर 24 सितंबर को मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया था। 27 सितंबर तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दाखिल की जा सकती थी। 30 सितंबर को रिजल्ट जारी करने का समय दिया गया था।

भोपाल ने सब इंजीनियर के पदों पर 52 पदों पर निकली भर्तियां

इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से काउंसिलिंग तिथि भी पहले ही जारी कर दी गई है। स्टेट नोडल अफसर प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के लिए सफल छात्रों की 3 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसमें छात्रों को अपने कॉलेज का विकल्प देना होगा।

कॉलेज जिस विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त होगा। वहां छात्रों के प्रमाण पत्र की जांच होगी। विश्वविद्यालय की ओर से एलॉट सीट प्राप्त होने के बाद छात्रों का किसी कॉलेज में नामांकन संभव है।

Exit mobile version