बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने वर्ग वस्तानिया (आठवीं) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी ने बोर्ड वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में कुल 1,08,191 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इसमें 1,05,591 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। बोर्ड अध्यक्ष की मानें तो वस्तानिया में ग्रेड ए श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 34808 है। इनमें 13087 छात्र और 21721 शामिल हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई
वहीं ग्रेड बी श्रेणी से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 70461 है। वहीं, ग्रेड सी श्रेणी में 217 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार कुल 71 गैरमुस्लिम परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 26 छात्र और 45 छात्राएं हैं।
रिजल्ट जारी करने के मौके पर बोर्ड सचिव मो. सईद अंसारी और परीक्षा नियंत्रक मो. एजाज अहमद मौजूद रहे।