Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक का परिणाम 19 नवंबर से पहले आने की उम्मीद

allahabaad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रयागराज| कोरोना काल में पहली बार ऑनलाइन परीक्षा कराने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर अब स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं का परिणाम समय से देने का दबाव है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 19 नवंबर से शुरू हो रही है, ऐसे में यदि इविवि स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं को परेशानी हो सकती है।

इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 नवंबर तक परिणाम देने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने विभिन्न विभागों के अध्यक्षों और संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखकर स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के अंक 16 नवंबर तक और परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के अंक 22 नवंबर तक परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

छात्रों को मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति में कटौती नहीं

यही कारण है कि बीएड की प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से परीक्षा नियंत्रक ने अपने स्नातक अंतिम वर्ष के एडमिट कार्ड और बीएड मेरिट लिस्ट की प्रति अपने कार्यालय में 9 से 12 नवंबर तक 10 से 4 बजे तक जमा करने का निर्देश दिया है ताकि उनका परिणाम प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जा सके।

स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित करने के लिए कुलपति ने विभागों एवं कॉलेजों को हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यदि कम्प्यूटर की कमी हो तो वे अपनी लैब खोलने को तैयार है।

Exit mobile version