Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन के रिजल्ट हुए जारी

Results of online national belly dance competition released

ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन के रिजल्ट हुए जारी

लखनऊ। रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया है। जिसमें लखनऊ की शिखा ने प्रथम  स्थान हासिल किया है। लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा ने द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

राजनाथ सिंह रूस के लिए रवाना, एससीओ मीटिंग में चीन के रक्षामंत्री भी होंगे शामिल

यह प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला। इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए विजेताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट  प्रदान किए जाएंगे।

विजेता की घोषणा उनके वीडियोस पर व्यू एवं लाइक के आधार पर की गई है। रिदम डांस फैक्ट्री  के डायरेक्टर  सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने यह बताया कि बेली डांस की विधा बहुत ही मुश्किल होती है इसको करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत व परिश्रम होता है ।

रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की यह पाचवी प्रतियोगिता थी जिसमें अंजली फिल्म प्रोडक्शन ,सीटीसीएस ,एसआरके इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स व सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक का सहयोग रहा।

Exit mobile version