Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में घुसकर रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की हत्या

murder

Murder

रायबरेली। घर में घुसकर एक बुजुर्ग रिटायर्ड आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर की हत्या (Murder) कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है।

यह दुस्साहिक वारदात शनिवार देर शाम को शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले के आवास संख्या एम 87 में हुई, जहां 65 वर्षीय महिला स्नेह कुमारी शुक्ला अकेली रहती थी और करीब पांच साल पहले आंगनबाड़ी में सुपरवाइजर पद से रिटायर हुई थी। उनका इकलौता बेटा सेना में अधिकारी है, जो इस समय दिल्ली में रहता है। बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट का प्रहार है। उनका शरीर बेड पर रक्त रंजित मिला और घर का सामान बिखरा हुआ है। समान के साथ सोने चांदी के आभूषण भी मौके पर पड़ा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने साजिश के तहत उनकी हत्या की और घटना को लूट का रंग देने की कोशिश की गई है।

मोहल्ले के लोगों ने घर में कुछ आहट पाकर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस के छानबीन शुरू की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ नमूने लिये। पुलिस ने घर के आसपास का पूरा क्षेत्र सीज कर दिया है।

कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया है, जिसके कारण ही उनकी मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version