उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नशे की हालत में पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में रिटायर्ड फौजी को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक -शहर(एसपी सिटी) विवेक त्रिपाठी ने पूरे मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी चौकी क्षेत्र में ग्वालटोली मोहल्ला में पुलिस पर फायरिंग करने वाले रिटायर्ड फौजी श्याम सुंदर अहिरवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
अगले 48 घंटों के भीतर किसानों और सरकार के बीच सुलझा लिया जाएगा मामला : दुष्यंत चौटाला
श्याम सुंदर पर पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप है। घरेलू विवाद के चलते परिजनों के साथ मारपीट के मामले की सूचना मिलने पर शुक्रवार शाम पीआरवीकर्मी हसारी चौक क्षेत्र में गये थे। जब वह संबंधित घर में पहुंचे तो नशे की हालत में श्याम सुंदर से पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया।
इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने चार टीमों का गठन किया और 12 घंटे से भी कम समय में आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से वह लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गयी है जिससे फायरिंग की गयी थी।
COVID19 : शुरू में ही हो सकती है कोरोना के गंभीर मामलों की पहचान
घरेलू विवाद के बीच पुलिस के पहुंचने से बौखलाएं श्यामसुंदर ने नशे की हालत में फायरिंग की बात कबूल की। उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।