Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिटायर्ड बैंक प्रबंधक हुए साइबर क्राइम के शिकार, जालसाजों ने खाते से उड़ाए 15.53 लाख

Cyber Thug

हरियाणा में सोनीपत के गोहाना कस्बे में एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक के खाते से साइबर ठगों द्वारा 15.53 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।

उत्तम नगर निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि समता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि अपने बैंक खाते को वह नेट बैंकिंग से भी संचालित करते हैं। कई दिन से नेट बैंकिंग सही तरीके से काम नहीं कर रहा था, जिस पर उन्होंने तीन मार्च को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था।

अर्जुन गौड़ ने महिला सशक्तीकरण को अगले स्तर पर ले जाने के लिए किया प्रोत्साहित

उस पर बात करने के बाद उसे 72 घंटे में पीएनबी फंड ट्रांसफर का मैसेज मिला था। बाद में पांच मार्च को उन्हें पता लगा कि उनके खाते से अलग-अलग समय में दो लाख रुपये, दो लाख रुपये तथा 8380 रुपये निकाले गए हैं। इसके साथ ही उन्हें चार अन्य बैंक खातों के मैसेज भी मिले थे, लेकिन वह खाते उसके नहीं होने के कारण उन्होंने उन मैसेज पर ध्यान नहीं दिया।

बाद में पांच मार्च को वह बैंक में पहुंचे और शाखा प्रबंधक से मुलाकात की, तो पता लगा कि किसी ने चार अन्य खाते उनके नाम से खोल रखे है। सभी बैंक खाते साइबर ठगों द्वारा उनका खाता हैक कर खोले गए हैं। जांच करने पर पता लगा कि चार मार्च तथा पांच मार्च को अलग-अलग समय में उसके बैंक खातों से कुल 15 लाख 53 हजार 480 रुपये निकाले गए हैं।

सोनभद्र: मकान की खुदाई के दौरान मिली दुर्लभ मूर्तियां, ग्रामीणों ने शुरू किया पूजा-पाठ

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुयी है।

Exit mobile version