Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिटायर्ड सीओ ने की इकलौते बेटे की हत्या, ये है वजह

murder

murder

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड सीओ ने अपने इकलौते बेटे की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक बरामद की।

दाहा गांव निवासी विनोद कुमार राणा एक साल पहले सीओ के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह परिवार के साथ गांव में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा 32 वर्षीय जितेंद्र राणा खेती करता था, तथा शराब पीने का आदी था। इसको लेकर अक्सर घर पर विवाद रहता था।

रविवार देर रात जितेंद्र राणा शराब पीकर घर पर पहुंचा। पिता व माता के डांटने पर विवाद हो गया था। इसी से क्षुब्ध होकर रिटायर्ड सीओ विनोद राणा ने बेटे जितेंद्र राणा की अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई।

दोघट थाना प्रभारी बिरजाराम व रमाला थाना प्रभारी मगनवीर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रिटायर्ड सीओ के परिजन पुलिस कार्रवाई कराने से मना करने लगे। पुलिस ने कहा कि पुलिस कार्रवाई अवश्य होगी।

सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। बाद में पुलिस ने जितेंद्र राणा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में दोघट थाना प्रभारी बिरजाराम का कहना है कि आरोपी रिटायर्ड सीओ विनोद राणा को हिरासत में लेकर

घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version