Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन विवाद के चलते सेवानिरवृत दारोगा ने दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

double murder

ग्राम विकास अधिकारी की हत्या

देवरिया जिले में एक दुकानदार की एक सेवानिवृत्त दरोगा ने हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) का उनके घर के बगल में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा रामायण बारी से भूमि को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र प्रमोद ने अपने आरोप में कहा है कि रामायण बारी बृहस्पतिवार सुबह उसके मकान के आगे बनी चारदीवारी को तोड़कर खूंटा गाड़ रहे थे।

कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि आरोप के अनुसार जब गुप्ता ने इसका विरोध किया तो बारी ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव करने आए कई लोग घायल हो गए।  उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गुप्ता की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया था। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version