उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमैनी स्थित राप्ती नदी के घाट पर दाह संस्कार करा कर वापस आ रही ट्रैक्टर-ट्राली बीएमसीटी मार्ग के कौवाठोर गांव के समीप कुंड में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 27 लोग पानी में गिर गए।
ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से लोगों की जान बचाई जबकि एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के फरदहा गांव की 70 वर्षीया प्रमावती की बीती रात मौत हो गई थी जिनका दाह संस्कार कराने के लिए गांव के लोग शव को लेकर करमैनी घाट गए थे।
शादी में पूर्व प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
दाह संस्कार कराकर वापस लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर कौवाठोर के समीप स्थित कुंड में गिर गयी जिससे वाहन में सवार 27 लोग उक्त तालाब में गिर गए।
ग्रामीणों व पुलिस के संयुक्त प्रयास से जहां 25 लोगों को तालाब से बाहर निकाला गया वहीं इस घटना में 55 वर्षीय हंसराज की मौत हो गई। जबकि राम मूरत मौर्य का हाथ ट्राली के नीचे फंसने के कारण पुलिस व ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रैक्टर – ट्राली के साथ दूसरी ट्राली भी जोड़ी गई थी जो अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई।