Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आयकर विभाग में सिर्फ 15 मिनट में घर बैठे भर सकते हैं रिटर्न

Tax returns

आयकर रिटर्न

नई दिल्ली| आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न भरना आसान कर दिया है। रिटर्न प्रकिया को बेहद आसान कर दिया गया है। अब पहले से भरा हुआ फॉर्म रहता है। लॉग इन करने के बाद जानकारी को अपडेट करना होता है। यदि नया निवेश है तो उसकी जानकारी देनी होती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी घर बैठे सिर्फ 15 मिनट में टैक्स रिटर्न कर सकते हैं।

टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको पहले इसकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया काफी आसान है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले पैन कार्ड, वैलिड मोबाइल नंबर, वैलिड करंट ऐड्रेस प्रूफ और वैलिड ईमेल ऐड्रेस की जरूरत होगी।

चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP में 9.6 प्रतिशत गिरावट का अनुमान

पहले आपको इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home) पर जाना होगा। यहां रजिस्टर योरसेल्फ का ऑप्शन दिखाई देगा जहां क्लिक करना है। वहां सिलेक्ट के ऑप्शन से अपने लिए इंडिविजुअल कैटिगरी को चुनना है। अब एक नया पेज खुलता है जहां आपसे पैन नंबर, सर नेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां मांगी जाती हैं। ये तमाम जानकारी भरने के बाद कंटीन्यू करना है और एक नया फॉर्म खुलता है।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे यूजर आईडी सरनेम, मिडिल नेम, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, रेसिडेंशियल स्टेटस, पासवर्ड जैसी जानकारीयां मांगी जाती है। ये जानकारी भरने के बाद आपको आगे बढ़ना है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म काफी लंबा होता है यहां सभी जानकारी ध्यान से भरना होता है।

Exit mobile version