Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेकार और टूटे क्लैचर का ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

Clutcher

Clutcher

बालों में लगाने वाले क्लैचर (Clutcher) बड़े कमजोर होते हैं, कई बार हल्का सा दबाव पड़ते ही ये क्लैचर बड़ी आसानी से टूट जाते हैं। ऐसे में अगर आपके क्लैचर टूटते हैं तो उन्हें फेंकने की जगह आप इन अलग तरीकों से क्लैचर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जिसके बाद आपके ये बेकार से क्लैचर (Clutcher) भी यूजफुल हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं क्लैचर की मदद से कुछ क्रिएटिव चीजें बनाने के आसान तरीकों के बारे में।

आज  हम आपको बताएंगे कि आखिर किन आसान तरीकों से आप अपने टूटे हुए क्लैचर को दोबारा से यूज कर सकती हैं, तो ये हैं कुछ आइडियाज, जिन्हें अगली बार क्लैचर टूटने के बाद आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

टूटे क्लैचर (Clutcher) से तैयार करें हेयर पिन

अगर आपके क्लैचर के पीछे वाला हिस्सा टूट गया है तो आप उसे नए तरीके से फिक्स करके दोबारा यूज में ला सकती हैं। इसे बनाने के लिए बहुत ही कम सामानों की जरूरत होती है, वहीं बेहद कम पैसों में ही आपके बालों के लिए हेयर पिन बनकर तैयार हो जाएगी। ये है पिन बनाने का आसान तरीका।  जिसके बाद आपकी सिंपल सी हेयर एक्सेसरी बनकर तैयार हो जाएगी

सामान

बनाने का तरीका

टूटे हुए क्लैचर (Clutcher) की मदद से बनाएं की-होल्डर

आपको शायद ही यकीन हो कि आप टूटे हुए क्लैचर की मदद से अपने लिए एक की-होल्डर भी तैयार कर सकती हैं। की-होल्डर बनाने के लिए आपको क्लैचर के नुकीले टुकड़ों के साथ-साथ ऊन की जरूरत भी पड़ेगी। घर पर रखे इन दोनों सामानों की मदद से आपका की-होल्डर बनकर तैयार हो जाएगा।

सामान

बनाने का तरीका

Exit mobile version