यूपी एसटीएफ ने संगठित जहरखुरान गिरोह का खुलासा करते हुए पिछले कुछ माह में गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एवं अम्बेडकरनगर, बस्ती, सन्तकबीनर नगर, आजमगढ़, कुशीनगर में जहरखुरानी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनसे नशीली गोली, जहरखुरानी कर लूटे गए मोबाइल आदि अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभिायुक्तों में पंकज निषाद निवासी ग्राम-लेदौरा पोस्ट-गहजी, थाना अहिरौला, जनपद आजमगढ़, रामअवतार निषाद निवासी ग्राम-अलौवा थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ और अखिलेश पासवान निवासी ग्राम-शहाबुद्दीनपुर, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ हैं। इनके पास से 2 तमंचा 312 बोर, कारतूस, मोबाइल फोन और कार बरामद हुई है।
बसपा के पूर्व एमएलसी इकबाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी
गिरफ्तार अभिायुक्तों में पंकज निषाद ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो कि अभयस्त: जहरखुरानी कर लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम देता है। हम लोग आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना अन्तर्गत शम्भूपुर, डाही, मुखलिसपुर, बसही, बनकपुरा आदि गॉव में निवास करते हैं।
हम लोगों के गॉव के आस पास जहरखुरानी करने वाले कई गिरोह हैं। हम लोगों द्वारा आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ, जौनपुर, बलिया, सुलतानपुर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर आदि जनपदों में जहरखुरानी की घटना की जाती है।