Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप पीड़िता मर्डर केस में खुलासा, पति ने जलाकर की थी हत्या

rape

राजस्थान के बहुचर्चित रेप पीड़िता मर्डर केस  का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पीड़िता को उसके पति  ने ही जलाकर मार डाला था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार  कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे मामले से पर्दा उठाया। पहले इस मामले में रेप के आरोपी पर ही मर्डर करने का इल्जाम लगा था। लेकिन पुलिस को फिलहाल उसकी इस मामले में कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है।

एसपी प्रीति जैन ने बताया कि मृतका झुंझुनूं निवासी अपने पति से अलग रहती थी। पति इस बात से नाराज था। इसके साथ ही वह अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था। वहीं वह पत्नी के पास रह रही बेटी को भी अपने पास रखना चाहता था। इन सभी बातों की रंजिश रखते हुए उसने ही अपनी पत्नी को जलाकर मार डालने की वारदात को अंजाम दिया।

बकौल एसपी प्रीति जैन घटना के दिन वह झुंझुनूं से बाइक पर सवार होकर गोलूवाला आया और पत्नी को जलाकर वापिस झुंझुनूं चला गया। आरोपी पति ने घटना के दिन मोबइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया। इस कारण उसकी मोबाइल लोकेशन नहीं आ सकी। लेकिन पुलिस अनुसंधान में वह पकड़ में आ गया। एसपी के अनुसार पति ने अकेले ही पत्नी हत्या की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस अभी भी सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है।

बहराइच: मुंबई से लौटे तीन लोग मिले कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

हत्या के आरोपी पति कृष्ण कुमार का कहना है कि उसने स्वयं ही इस वारदात को अंजाम दिया है। उसका मकसद अपनी पत्नी की हत्या करना नहीं था बल्कि वह उसको डराना चाहता था ताकि वह वापिस उसके साथ रहने लगे या उसकी पुत्री को उसको दे दे। हत्यारोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का चालचलन गलत था और उसको डर था कि उसकी पत्नी उसकी पुत्री को भी गलत रास्ते पर डाल सकती है। ऐसे में उसने पत्नी को डराने के लिए वारदात की थी। लेकिन ज्यादा जल जाने से पत्नी की मौत हो गयी। हत्यारोपी पति ने यह भी स्वीकार किया कि वह झुंझुनूं से ही पेट्रोल खरीदकर लाया था और वारदात कर वापिस झुंझुनूं चला गया था।

उल्लेखनीय है कि गोलूवाला के इस बहुचर्चित घटना से पूरे राजस्थान में हंगामा मचा हुआ था। पहले इस मामले में हत्या की शिकार हुई रेप पीड़िता को मारने का आरोप रेप के आरोपी प्रदीप पर लगा था। लेकिन जांच में फिलहाल उसकी इस मामले में लिप्तता सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटना का खुलासा 13 दिन बाद किया है। 4 मार्च की रात को रेप पीड़िता को जलाया गया था। उसके 2 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। खुलासे में देरी पर पुलिस का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी कि कोई निर्दोष ना फंसे और दोषी ना बचे। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए दो एएसपी, तीन डीएसपी और एक पुलिस निरीक्षक सहित तीन एसआई जुटे हुए थे।

Exit mobile version