Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टडी में खुलासा : इस सांप के जहर से हार गया कोरोना

snake venom

snake venom

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया। कई देशों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। इसी दौरान दक्षिण अमरीकी देश ब्राजील के रिसर्चस ने पाया है कि एक अनोखे प्रकार के सांप का जहर कोविड-19 वायरस को मार सकता है। शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि इस सांप के जहर में मौजूद एक अणु ने बंदर के सेल में मौजूद कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक लेता है। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इंसान पर भी इसकी जांच की जानी चाहिए।

सुपरटेक टावर मामले में CM योगी ने दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश

इस महीने एक पत्रिका “मोलेक्यूल्स” में पब्लिश एक रिसर्च में ये पाया गया है कि जराकुस पिट वाइपर स्नेक द्वारा निर्मित एक अणु ने बंदर कोशिकाओं में वायरस की शक्ति को 75% तक कम दिया था। साओ पोलो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और लेखक राफेल गीडो ने बताया कि हम यह दिखाने में सफल हुए कि सांप के जहर का यह हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को रोक सकता है।

Exit mobile version