Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली महिला बॉक्सर निकली पुरुष, इमान खलीफ पर चौंकाने वाला खुलासा

Iman Khalif

Iman Khalif

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल पर मुक्का मारने वाली अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ (Iman Khalif) पर तब भी विवाद हुआ था और अब तो उन्हें लेकर एक चौंकाने वाला ही खुलासा हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अल्जिरियाई बॉक्सर महिला नहीं पुरुष है। सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इमान खलीफ के शरीर में कई अंग पुरुषों वाले हैं।

इमान खलीफ (Iman Khalif) महिला नहीं पुरुष- मेडिकल रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इमान खलीफ (Iman Khalif) के पास आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैंं, जो पुरुषों में पाए जाते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उनके अंदर मौजूद ये चीजें 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की ओर इशारा करते हैं। पेरिस ओलंपिक के दौरान भी उनके सामने लड़ने वाली कई महिला बॉक्सरों ने इशारों ही इशारों इमान खलीफ के पुरुष होने के संकेत दिए थे।

पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने भी पिछले साल इमान खलीफ को लेकर दी अपनी रिपोर्ट में कई खुलासे किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इमान खलीफ में आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी जैसे बायोलॉजिकल लक्षण है। Redux की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक MRI में इमान खलीफ में माइक्रोपेनिस की मौजूदगी का भी पता चला है।

इमान खलीफ (Iman Khalif) पर अब क्या एक्शन होगा?

अब अगर सामने आए ये मेडिकल रिपोर्ट सही हैं तो फिर बात गंभीर है। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि इमान खलीफ (Iman Khalif) पर क्या एक्शन होता है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है कि जब इमान खलीफ के जेंडर को लेकर सवाल उठाए गए हैं। पेरिस ओलंपिक के दौरान से तो ऐसा हो ही रहा है। उससे पहले पिछले साल जब सवाल उठे तो उन्हें इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का बैन झेलना पड़ा था।

दिनदहाड़े प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

जेंडर पर उठे सवाल को लेकर इमान खलीफ (Iman Khalif) की ओर से फिलहाल ताजा बयान तो नहीं आया है। लेकिन पहले उन्होंने खुद को बाकी महिला की तरह ही बताया था। जबकि सामने आई मेडिकल रिपोर्ट उनके उस बयान से ठीक उलट है।

Exit mobile version