मुंबई में हो रही ड्रग्स विवाद पर कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए। जहां कंगना रनौट ने कई फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों पर निशाना साधा है। वहीं कंगना पर पलट वार होते नजर आरहा है। महाराष्ट्र में विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा है कि अगर कंगना रनौट ड्रग्स एडिक्ट हैं तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को उसके खिलाफ भी जांच परताल करनी चाहिए। बीजेपी ने सपष्ट रूप से कहा है की कंगना रनौत कानून से ऊपर नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अगर कंगना ने कहा है कि उन्हें एक मादक पदार्थ की लत थी तो NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को जांच पड़ताल करनी चाहिए। हमारे देश में कानून सभी के लिए समान है।” किसी भी व्यक्ति में कोई भी प्रकार का भेदभाव नही है।
NCB कथित बॉलीवुड और ड्रग्स रैकेट की तेज़ी से जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में एजेंसी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। जो की सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड थी। वो क्यी डीनो से पुलिस को कोई बयान नही दे रही थी व फरार थी। इस मामले की गुत्थी सुलझाने का फैसला बिहार पुलिस के पास था। आखिरकार बिहार पुलिस ने रिया को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए कथित रूप से गिरफ्तार किया था। फिलहाल CBI इस मामले की जांच कर रही है। रिया अभी भी सलाखों के पीछें है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में करण पटेल ने कंगना रनौत पर साधा निशाना
- कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि वो लेती थीं ड्रग्स
- शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी कंगना के ड्रग्स लेने की बात कही
- NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा आली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
हिना खान ने सिम्पल टॉप को ऐसे दिया स्टाइलिश लुक, सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें की ड्रग्स मामले में आए अभिनेत्रियों के नाम NCB के शिकंजे में हैं। और तो और NCB ने मुंबई ड्रग्स मामले में समन जारी किया है जिसके चलते इन अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वे हैं दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह। जांच एजेंसी ने 2017 के व्हाट्सऐप चैट (WhatsApp Chats) के आधार पर इन अभिनेत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह हमे चैट टैलेंट एजेंट जया साहा के मोबाइल फोन पर मिला है। उन चैट की वजह से ड्रग्स के मामले सामने आए। जिस पर जांच परताल जारी है।