ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि 23 जून तक ओटीएस योजना का 18.70 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। योजना के तहत कल तक 1212 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई और इस योजना से उपभोक्ताओं को अपने बिलों के भुगतान से अब तक 318 करोड़ रूपये की राहत मिली।
ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति संबंधी विवादों को लगेगा विराम
ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अधिशासी अभियन्ता/एसडीओ कार्यालय/सीएससी केन्द्रों व विद्युत सखी से सम्पर्क करे।
इसके अलावा आनलाइन माध्यम से भी पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर योजना का लाभ ले सकते है। पॉवर कारपोरेशन के टोल फ्री नं0 1912 से भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऊर्जा मंत्री ने बकायेदार उपभोक्ताओं से सादर अनुरोध किया है कि इस योजना का लाभ उठाकर उपभोक्ता अपने बकाये का समय से भुगतान अवश्य करे।









