झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी सौगात देते हुए बुधवार को कहा कि राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त पदों की समीक्षा का कार्य तेज कर दिया गया है और जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
श्री सोरेन ने दुमका इंडोर स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विभागों में हजारों रिक्तियां हैं। रिक्तियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इन पदों को भरने की दिशा में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बाबत झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और विकास योजनाओं को धरातल में उतारा जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास योजनाओं को गति देने का सिलसिला तेजी से जारी रहेगा।