Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेल-खेल में रिवाल्वर से चली गोली, 12 वर्षीय बालक घायल

revolver

revolver

जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है, यह रविवार की शाम बलिया में दिखा। शहर कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर मोहल्ले में बच्चों के खेल में लाइसेंसी रिवाल्वर की गोली से एक बारह वर्षीय बालक घायल हो गया।

जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि टैगोर नगर निवासी अभय नारायण सिंह के बेटे अभिषेक से मिलने उसका दोस्त आनंद मिश्र का बेटा बारह वर्षीय आदित्य गया था। अभिषेक अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर देखने लगा तो आदित्य भी उसे लेने का प्रयास करने लगा।

दोनों में अनायास ही छीना झपटी में गोली चल गई। गोली आदित्य के बाएं पैर में जा लगी। आसपास के लोगों में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल ने बताया कि मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

Exit mobile version