मथुरा। एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना हाईवे पुलिस ने रिटायर्ड फौजियों को नौकरी देकर पैसा दुगुना करने वाले गिरोह के 25 हजार के इनामी ठग को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्त को जेल भेजते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे अजय कौशल, सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम ने बुधवार को सेना से रिटायर फौजियों को नौकरी देकर स्कीम के तहत 25 महीने में पैसा दोगुना करने वाले शातिर इनामी ठग को पकड़ा है। गिरफ्तार ठग ने रकम दुगुना करने के नाम पर 74 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 25 हजार के इनामी कौशल यादव (डाईरेक्टर) पुत्र केशव यादव हाल नि0 म.न. 66, यादव नगर लिबासपुर नार्थ-वेस्ट दिल्ली मूल निवासी ग्राम कुल्छा थाना शाही जिला बरेली को मण्डी तिराहे से गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने बताया कि आरोपित ने सेना से रिटायर फौजियों को पीएसओ की नौकरी दी। इसके बाद आरोपियों ने अपनी कंपनी की स्कीम के तहत 25 माह में रकम दो गुनी करने का लालच देकर रिटायर फौजी व अन्य दोस्तों से 74 लाख 80 हजार रुपये जमा कराकर ठगी कर धनराशि हड़प ली थी।