बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बस्ती जिले की इनामी अपराधी प्रमिला बाई को उत्तराखंड में रुढ़की से गिरफ्तार किया है।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां बताया कि बस्ती कोतवाली थाने में वांछित एवं 50 हजार रुपये की इनामी अपराधी प्रमिला बाई उर्फ पारुल गोयल को उत्तराखंड में रुढ़की के गीतांजलि विहार इलाके से पकड़ा गयाहै। जनपद हापुड़ की रहने वाली गोयल के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बस्ती जिले में एक तथाकथित बाबा के आश्रम में नाबालिग लड़कियों को दासी बनाकर रखने के मामले में वांछित चल रही गोयल की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुछ मकदी, मोबाइल फोन, हीरे की एक अंगूठी और जेवरात बरामद किया है।
गौरतलब हो कि बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मूड़घाट पर संत कुटीर आश्रम में कथित बाबा स्वामी सच्चिदानंद उर्फ दयानंद के साथ मिलकर भोली भाली जनता के साथ पहले पूजा पाठ के नाम पर नाबालिक लड़कियों को अपने यहां दासी बना कर रखने का आरोप है।