Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘…. अब नहीं आऊंगा’, एनकाउंटर के बाद गिड़गिड़ाया इनामी बदमाश

police encounter

Reward crook injured in police encounter

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ (Police Encounter) हुई जिसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े जाने के बाद बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि मुझे माफ कर दो अब नोएडा नहीं आउंगा।

पुलिस ने एनकाउंटर (Police Encounter) के बाद आरोपी से ज्वेलरी से भरे बैग को भी बरामद किया है। घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस जब घायल बदमाश को उठाने पहुंची तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बदमाश कहने लगा, ‘माफ कर दीजिए अब नोएडा दोबारा नहीं आऊंगा।’

दरअसल गुरुवार देर शाम थाना सेक्टर 58 पुलिस डी पार्क सेक्टर 62 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध युवक पुलिस को आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी भागने लगा।

जवाबी कार्रवाई करते हुए हुए पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में बदमाश की पहचान फिरोज के रूप में हुई जिस पर 25000 का इनाम रखा गया था। उसके ऊपर सेक्टर 49 थाने में लूट का मामला दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था।

‘थूकना मना है’ अभियान के तहत 62 लोगों को दिया ‘मिस्टर पीकू’ का खिताब, वसूला जुर्माना

पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा, स्कूटी और एक बैग मिला है जिसमें आभूषण भरे हुए हैं। पुलिस ज्वेलरी के बारे में घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान डी पार्क के पास बदमाश से मुठभेड़ हुई है जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश फिरोज घायल हुआ है, वो लूटपाट के मामले में वांछित था।

Exit mobile version