अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस को 25 हजार का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू उर्फ अजहर को को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से अवैध असलहा 315 बोर तमंचा, कारतूस, व लूट की वारदातों से नौ हजार दो सौ रुपए पुलिस ने बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार बदमाश अजहरुद्दीन निवासी नौगावां सादात अमरोहा जिले का शातिर जो पिछले काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। वांछित बदमाश की गिरफ्तारी हेतु अमरोहा पुलिस काफी प्रयास किए जाने के बाद 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। गिरफ्तार आरोपी बदमाश अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू उर्फ अजहर निवासी ग्राम शाहपुर उर्फ शहबाजपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 62 में रात लगभग दस बजे एक्सिएंट कार में लिफ्ट देकर गजरौला के लिए बैठा लिया गया था। बाद में मौका मिलते ही डरा धमकाकर बंधक बना लेने पर उसके पास से दो एटीएम कार्ड कब्ज़ा कर पहले पिन कोड मालूम किया, गजरौला पहुंचने पर आईसीआईसीआई बैंक से यात्री के खाते से 50हजार रुपए की रकम निकाल लेना बताया है।
इस संबंध में थाना गजरौला में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा गिरोह के सदस्यों के साथ अमरोहा जनपद के थाना नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मिठनपुर में पांच हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देना बताया है। गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने पर जनपद हापुड़ समेत छह गंभीर लूट के मामले दर्ज हैं, बाकी घटनाओं की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। रोडवेज बसों की कमी और अनियमित सेवाओं के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र गजरौला के चौराहों पर यात्रियों भीड यूपी रोडवेज बसों के घंटों इंतजार में बेहाल हो जाने के बाद लूटपाट और राहजनी गिरोह के सदस्य चौराहों पर सवारियों को ताड़ते रहते हैं, परेशान यात्रियों को लिफ्ट देकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने में पुलिस को चकमा देने में माहिर ऐसे तमाम शातिर गिरोह गजरौला में सक्रिय हैं।