Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा व कारतूस बरामद

हाथरस जनपद की एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा है। बदमाश नीरज नवीपुर नवीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल व एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।

बीते दिनों थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत हतीशा पुल के आगे कोल्ड स्टोरेज मुनीम के साथ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा कैश लूट की घटना कारित की गई थी। जिसके संबंध में वादी की तहरीर थाना चंदपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस एक अभियुक्त शाकिर पुत्र लटूरी को नगदी व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है।

इसी मुकदमे में ही अभियुक्त नीरज वांछित चल रहा था। नीरज थाना हाथरस जंक्शन में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

इसी क्रम में रविवार को एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नीरज पूर्व में भी जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध लूट, हत्या, डकैती, चोरी जैसी संगीन धाराओ में एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version