Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फरार पहलवान सुशील पर एक लाख का इनाम घोषित, पांच राज्यों में तलाश जारी

Sushil Wrestler

Sushil Wrestler

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में फरार आरोपी ओलंपियन सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। साथ ही फरार अजय पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है।

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में सभी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एक सप्ताह बाद भी सुशील और उसके साथियों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीमें पांच राज्यों में उसकी तलाश कर रही है।

80 साल के बुजुर्ग ने लगाए मुख्यमंत्री योगी जिंदाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात पहलवानों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया था। इसमें कुछ पहलवान बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर के रूप में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

घटना के बाद सुशील पहलवान ने इस मामले में कहा है कि जिन लोगों ने हाथापाई की वह हमारे पहलवान नहीं थे। हमने पुलिस को अवगत कराया था कि कुछ अज्ञात लोग स्टेडियम के प्रांगण में घुस आए और झगड़ा कर रहे हैं। हमारे स्टेडियम का इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि घटना के बाद से ही सुशील पहलवान और उसके साथी फरार हैं।

Exit mobile version