सुलतानपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार को पच्चीस हजार रुपये के एक इनामी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि अमहट हवाई पट्टी के पास से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अवधेश कुमार वर्मा बताया है। उसके पास से एसबीबीएल बन्दूक बरामद हुई है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि यह बन्दूक उसकी नहीं है।
उसने 23 अक्टूबर की रात्रि में जिले के ही ग्राम जोगीवीर मोहल्ला अम्बेनगर में एक घर से चोरी किया था, जिसमें कुछ नगद रुपये व लाइसेंसी बंदूक मिली थी।
आज वह बंदूक को बेचने की फिराक में जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपित इसके पहले भी जेल जा चुका है।