देवरिया। महुआडीह थाना पुलिस ने शनिवार को पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) vकिया है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि महुआडीह थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि एक पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सेखौना तिराहे पर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करके इनामी बदमाश को धर दबोचा।
पूछताछ में पकड़ा गया बदमाश बिहार राज्य का रहने वाला मिथुन कुमार सिंह है। एसपी ने बताया कि थाना महुआडीह थाना में दर्ज एक गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।