Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉक्टर रेप-मर्डर केस: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और SHO को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Dr. Sandip Ghosh

Dr. Sandip Ghosh

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) और कोलकाता पुलिस के एसएचओ अभिजीत मंडल को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले डॉ। संदीप घोष को वित्तीय धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब सीबीआई ने कोलकाता रेप और मर्डर मामले में FIR दर्ज करने में देरी और सबूत गायब करने के आरोप में डॉ। संदीप घोष को अरेस्ट किया है। घोष (Sandip Ghosh) के साथ ही सीबीआई ने SHO अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया है। अभिजीत मंडल ताला पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के पद पर तैनात हैं।

सूत्रों के अनुसार संदीप घोष (Sandip Ghosh) और अभिजीत मंडल को सबूत नष्ट करने और जांच को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि संदीप घोष को पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था।

‘… मुख्यमंत्री नहीं, बड़ी बहन के रूप में आई हूं’, प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से मिलकर बोलीं ‘दीदी’

सीबीआई ने संदीप घोष (Sandip Ghosh) का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर की जांच पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था। रिपोर्ट 17 सितंबर को कोर्ट के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है।

31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि हत्या से पहले पीड़िता के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया था। इस घटना के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version