मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को मुंबई की कोर्ट ने 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेज है। इसके बाद एनसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब आगे की जांच में और खुलासे होंगे। रिया चक्रवर्ती को आरोपियों के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इस केस में अभी बहुत कुछ जानकारी आना बाकी है।
Today we have obtained the police custody remand of two more persons so that makes four people in our custody remand: Mutha Ashok Jain, Deputy DG, South-Western Region, NCB #SushantSingRajputCase pic.twitter.com/3rTfgoDDVz
— ANI (@ANI) September 5, 2020
NCB के डिप्टी डीजी, साउथ-वेस्टर्न रीजन मुथा अशोक जैन ने बताया कि आज हमने दो और व्यक्तियों का पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया है, अब तक हमारी हिरासत में चार लोग आए हैं। अशोक जैन ने बताया कि हम रिया चक्रवर्ती सहित कुछ अन्य लोगों को भी जांच के लिए बुला सकते हैं।
एनसीबी अब रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया को शनिवार को समन भेजा जाएगा। ड्रग चैट से लेकर एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती का नाम आया है। ऐसे में संभव है कि रविवार को पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच में चैट के दौरान ड्रग्स लेने, उसकी खरीददारी से संबंधित चीजें सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू की थी। सुशांत के पिता के.के. सिंह की तरफ से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 28 जुलाई को पटना में एफआईआर कराने के बाद ईडी ने इस मामले में 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। 34 वर्षीय सुशांत राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे।