Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेदाग और निखरे फेस पर लगाएं ये पैक

De Tan

De Tan

जवां और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हमारे बताये इस घरेलू नुस्‍खे को जरूर आजमाएं। इससे आपकी स्किन बिना दाग-धब्‍बों और झुर्रियों के जवां दिखने लगेगी। इसी कड़ी में आज हम आपको चावल के फेस मास्क (Rice Face Mask) के बारे में बता रहे है। जिसके इस्तेमाल से आपको मिलेगा निखरा और जवां चेहरा।

चावल का फेस मास्‍क (Rice Face Mask)

चावल का फेस मास्‍क (Rice Face Mask) बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होती है।

1 चम्मच दूध

4 चम्मच चावल

1 चम्मच शहद

इससे मास्‍क को बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्‍छे से धोकर उबाल लें। उबालने के बाद इन्‍हें छानकार और अच्‍छी तरह मैश कर लें। इसके बाद इसमें दूध और शहद को अच्‍छे से मिलाकर मास्‍क बना लें।

फेस मास्‍क (Rice Face Mask) लगाने का तरीका

चावल के फेस मास्‍क को अपनी ड्राई स्किन पर लगा लें और इसे सूखने दें। सूखने के बाद इस मास्‍क को साफ कर लें।

अब चेहरे को चावल के उसी पानी से धो लें जो आपने उबालने के लिए इस्‍तेमाल किया था।

चावल के मास्‍क इस्तेमाल करने से चेहरे को नमी मिलती है और फाइन लाइन्‍स भी कम होने लगते हैं। साथ ही यह चेहरे की त्वचा को बेदाग और मुलायम बनाता है।

जिससे आप फिर से जवां दिखने लगती है। चावल का फेसमास्‍क हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Exit mobile version