ऊधमसिंह नगर/नैनीताल। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी करने आरोप में एक राइस मिलर को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 मई को नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कंपनी के राज्य प्रबन्धक संजय कुमार चौधरी द्वारा थाना किच्छा में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि उन्होंने वर्ष 2021-22 में किच्छा के ग्राम छिनकी गिद्धपुरी स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी से गेंहू समेत अन्य फसल का सौदा किया था।
कहा गया है कि कंपनी द्वारा किसानों से अनाज तो ले लिया गया परन्तु कंपनी को 4500 के बजाय 1352 कुंतल ही फसल लौटायी गयी। शेष 3232 कुंतल गेंहू को बिना कंपनी की अनुमति के साथ में बेचकर उससे प्राप्त 95 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया है।
किच्छा पुलिस हरकत में आयी और अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। जांच में मिल मालिक हरेन्द्र सिंह मलिक के खिलाफ ठोस साक्ष्य पाये गये। पुलिस ने आरोपी मलिक को आज गिरफ्तार कर लिया।