Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मारिजुआना औषधि को ड्रग्स बताने वालों पर जमकर भड़की ऋचा चड्ढा

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में कुछ ड्रग चैट्स सामने आए हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत मारिजुआना लेते थे। अब ऋचा चड्ढा ने मारिजुआना को लेकर अपनी बात रखी है।

केआरके का ट्वीट- ‘बधाई हो पब्लिक सड़क 2 को बॉलीवुड की नंबर 1 खराब फिल्म बनाने के लिए

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया, इस वक्त जहां पूरी दुनिया मारिजुआना के औषधीय फायदे जान रही है तब हम इसे ड्रग्स बता रहे हैं। प्लीज थोड़ी रिसर्च करें, सोम के इस गिफ्ट की बेइज्जती करना बंद करें। जिन्हें हमारे हेरिटेज के बारे में कुछ पता नहीं उन्हें इसका अपमान करने का कोई अधिकार नहीं।

कृति सेनन के पोस्ट ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे’ पर फैन्स कुछ यूं कर रहे रिएक्ट

साबिर ने कहा कि जब सुशांत ‘सोनचिड़िया’ के प्रमोशन में व्यस्त थे और ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त  काम के चलते वे भी उनके साथ फ्लैट पर रहे थे। साबिर ने बताया कि अगर सुशांत ने कभी ड्रग्स का सेवन किया होता तो इस बात की जानकारी उन्हें जरूर होती। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से बहुत सारे ड्रग्स का नाम सुशांत को लेकर लिया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये सारे ड्रग्स सुशांत लेते थे। साजिश के तहत लोग ऐसा कह रहे हैं जो बिल्कुल गलत है।

Exit mobile version