Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिक्शा चालक ने मालिक पर लगाया अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, हालत गम्भीर

Rape

muradabad nurse rape case

लखनऊ। मड़ियांव निवासी एक ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा मालिक पर बंधक बनाकर साथियों के साथ आप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मालिक ने शराब पिलाकर कुकर्म किया और रुपये भी छीन लिए। बंधक मुक्त हुए पीड़ित ने देर रात एक रिस्तेदार से संपर्क किया। इसके बाद उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। ई-रिक्शा चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

मड़ियांव निवासी पीड़ित युवक विकासनगर निवासी एक व्यक्ति का पिछले 5 माह से ई-रिक्शा चलाता है। पीड़ित के रिस्तेदार ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे युवक ने उन्हें फोन कर बताया कि उसका एक्सिडेंट हो गया है। एक्सिडेंट का पता चलते ही वह ई-रिक्शा मालिक के घर पहुंचे,जहां पर पीड़ित युवक बदहवाश स्थिति में कमरे में लेटा था। उसके कपड़े फटे थे।

पॉर्न फिल्म देखना युवक को पड़ा भारी, परिवार समेत निकाला देश के बाहर

बिना समय गवाए रिस्तेदार ने ई-रिक्शा मालिक की मदद से पीड़ित को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद ई-रिक्शा मालिक मौके से भाग निकला। पूछताछ में पीड़ित ने रिस्तेदारों को बताया कि मालिक और उसके तीन दोस्तों ने पहले उसे शराब पिलाई । नशे में होने पर बंधक बनाकर सभी ने कुकर्म किया है। विरोध पर कपड़े फाड दिए,जेब में रखे एक हजार रुपये भी छीन लिए।

डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर का कहना है कि पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है। फोन पर संपर्क किया गया तो ससुर से बात हुई,थाने पर बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

Exit mobile version