Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाइव कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Ricky Ponting

Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई।

बता दें कि इस समय वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इसी मैच में रिकी पोंटिंग कमेंट्री कर रहे हैं। पोंटिंग के साथ यह घटना तीसरे दिन (2 दिसंबर) को हुई। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग इसी महीने यानी 19 दिसंबर को 48 साल के हो जाएंगे।

मैच के तीसरे दिन लंच के बाद तबीयत खराब हुई

इसी दौरान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की अचानक तबीतय खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद तुरंत ही पोंटिंग को पर्थ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच टाइम के बाद रिकी पोंटिंग तीसरे सेशन में कमेंट्री के लिए नहीं आ सके थे।

इसी दौरान उन्हें चक्कर आने की शिकायत हुई और कुछ बैचेनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली टेलीग्राफ ने पोंटिंग के सहयोगियों के हवाले से बताया है कि पूर्व चैम्पियन और कमेंटेटर पोंटिंग की हालत स्थिर है।

चैनल 7 के लिए कमेंट्री कर रहे पोंटिंग

बता दें कि रिकी पोंटिंग चैनल 7 के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग की हेल्थ अपडेट देते हुए चैनल-7 के प्रवक्ता ने कहा, ‘पोंटिंग की हालत अभी ठीक नहीं है और वह आज (2 नवंबर) कमेंट्री नहीं कर सकेंगे।’ हालांकि यह भी कहना मुश्किल है कि शनिवार (3 दिसंबर) को भी वह कमेंट्री के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

सऊदी अरब के लिए खेलेंगे रोनाल्डो, डील की कीमत उड़ा देगी होश

पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिताया है। पोंटिंग को दिग्गज कप्तानों में से एक माना जाता है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

Exit mobile version