Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऋद्धिमान साहा की फिफ्टी से टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द हुआ कम

india a vs australia a

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट

नई दिल्ली| भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नॉटआउट हाफसेंचुरी जड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली।

साहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर रिहैबिलिटेशन के बाद फिटनेस हासिल की। साहा जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय भारत ए ने 104 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।

टाटा vs साइरस मिस्त्री विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई

दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और साहा एक छोर संभाले रखे। उन्होंने 100 गेंद पर सात चौकों की मदद से 54 रन बनाए। भारत ए ने पहली पारी में 9 विकेट पर 247 रन बनाए और पारी घोषित की, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 9 विकेट पर 306 रनों पर पारी घोषित की।

भारत ए ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 189 पर घोषित कर दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।

Exit mobile version