Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मारे गए आतंकियों के पास से 2016 में छीनी गई रायफल बरामद

Pulwama encounter

आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ में शुक्रवार को लश्कर ए तैयबा के मारे गए आतंकवादियों के पास वर्ष 2016 में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के गार्ड से छीनी गई एक सेल्फ लोडिंग राइफल बरामद हुई है।

पुलिस के प्रवक्ता ने आज रात बताया कि वर्ष 2016 में राजमार्ग पर लोअर मुंडा में टीवी टावर के एक गार्ड से आतंकवादियों ने रायफल छीन ली थी।

उत्तराखंड को नए CM का इंतजार, विधायक दल की बैठक में आज चुना जाएगा नेता

उन्होंने कहा कि अनंतनाग के दुरू थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से राइफल बरामद हुई है।

इससे पहले आज पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आंतकवादियाें के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक जिला कमांडर सहित पांच आतंकवादी मारे गए तथा एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हुआ है।

 

Exit mobile version