Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रसोई के इस चीज से आएगी बरकत, ये है इसे रखने की सही दिशा

Silbatta

Silbatta

किचन (Kitchen) में रखी वस्तुएं आपका भाग्य बदल सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के किचन में अन्नपूर्णा देवी का निवास होता है। अन्नपूर्णा देवी देवी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि रसोई घर में वास्तु के नियमों का पालन किया जाता ळै परिवार के सदस्यों को प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।

वास्तु शास्त्र में सिलबट्टे (Silbatta) को लेकर कुछ नियम बताएं गए है। आइये जानते है घर में मसाला पीसने वाले सिलबट्टे (Silbatta) को रखने की सही दिशा क्या है।

>> सिलबट्टे (Silbatta) को भूल कर भी ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा में ना रखें। आप इसे पश्चिम या दक्षिण दिशा में रख सकते हैं। गलत दिशा में रखने से घर में नकारात्मकता आ सकती है।

>> सिलबट्टा (Silbatta) नीम की लकड़ी का बना होना चाहिए।  ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार, नीम का सिलबट्टा इस्तेमाल करने से पॉजिटिविटी आती है और शरीर तंदुरुस्त रहता है।

>> सिलबट्टे (Silbatta) पर नमक जरूर पीसना चाहिए । नमक के पानी से जरूर धोएं। ऐसा करने से ना केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

>> सिलबट्टे (Silbatta) को कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए।

>> सिलबट्टे को कभी भी लेटा कर  नहीं रखना चाहिए। हमेशा उसे खड़ा हुआ रखना चाहिए और दोनों को एक साथ रखना चाहिए

Exit mobile version