Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

65 के हुए मुकेश अंबानी, जन्मदिन पर RIL के निवेशकों को हुआ 63 करोड़ का फायदा

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बर्थडे पार्टी का जश्न जारी रहा। और रिटर्न गिफ्ट के तौर पर निवेशकों को आज 63 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के स्टॉक में आज करीब 4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। और स्टॉक (stock) सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाला स्टॉक बना। वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर स्टॉक में आई तेजी RIL और रिलायंस के निवेशकों को जश्न मनाने के दो-दो मौके मिल गये

कहां पहुंचा आज शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक आज 3.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2638.45 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी के साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप 17,84,892.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान स्टॉक 2667 के स्तर तक पहुंचा था। आज की बढ़त के साथ कंपनी में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य एक दिन में करीब 67 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है। पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी का मार्केट कैप 17,18,584 करोड़ रुपये के स्तर पर था।

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने भी लगाई छलांग

बाजार के जानकारों की माने तो पिछले साल कंपनी के द्वारा नये कारोबार में कदम रखने के ऐलान के साथ स्टॉक में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। पिछले साल ही रिलायंस ने 4 गीगा फैक्ट्री जो कि सोलर फोटोवॉल्टिक, एडवांस एनर्जी स्टोरेज, इलेक्ट्रोलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और फ्यूल सेल में होंगी, के जरिये नये दौर की एनर्जी में प्रवेश करने का ऐलान किया था। बाजार मूल्य के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

क्या है ब्रोकरेज हाउस की सलाह

भविष्य के कारोबार में कदम रखने के साथ ब्रोकिंग फर्म का भरोसा कंपनी पर बढ़ गया है। ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल और गोल्डमैन ने स्टॉक में आगे भी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। गोल्डमैन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिये 3200 का लक्ष्य दिया है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने 2880 का लक्ष्य दिया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक जियो और रिटेल कारोबार से बेहतर संकेत और एनर्जी सेक्टर में नये निवेश से स्टॉक के लिये आउटलुक बेहतर हो गये हैं। वहीं कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं, इसलिये स्टॉक में आगे भी बढ़त जारी रहने का अनुमान है।

Exit mobile version