नई दिल्ली| मजबूत हाजिर मांग के कारण आज यानी शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने-चांदी से लेकर सोया ऑयल और बिनौलातेल खली तक के भाव में तेजी रही। सोना जहां 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया तो वहीं चांदी 64,061 रुपये प्रति किलो हो गई। जबकि कच्चे तेल में भी आज तेजी का रुख रहा।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,108 लॉट के लिए कारोबार किया गया।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.06 फीसद की तेजी के साथ 1,842.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अगले कुछ दिनों में चौबीसों घंटे काम करने लगेगी आरटीजीएस प्रणाली
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 431 रुपये की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 431 रुपये यानी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 64,061 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 11,905 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.65 फीसद की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोयातेल की कीमत 40 पैसे की तेजी के साथ 1,057.2 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गई। एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 पैसे अथवा 0.04 फीसद की तेजी के साथ 1,057.2 रुपये प्रति 10 किलोग्राम हो गई जिसमें 28,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ।