Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई इंडियंस के इस बॉलर के आगे रनों के लिए तरसते हैं ऋषभ पंत

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की भिड़ंत आज (11 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) से होनी है।

मुंबई के धाकड़ गेंदबाजों के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी। टीम को इस मैच में अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें होगी, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, पंत का रिकॉर्ड मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहद खराब रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय 12 अक्तूबर से शुरू होगी दाखिले की दौड़

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पंत का बल्ला बेहद खामोश रहता है और इस गेंदबाज के खिलाफ वो रन बनाने में चक्कर में अक्सर अपना विकेट गंवा देते हैं। आईपीएल में पंत ने बुमराह के खिलाफ 25 गेंदों की सामना किया है, जिसमें उन्होंने 104.00 के स्ट्राइक रेट से महज 26 रन बनाए हैं, जबकि इर दौरान वो चार बार आउट हुए हैं। यानी अगर पंत को इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाना है तो उनको मुंबई के इस गेंदबाज के खिलाफ बेहद संभलकर खेलना होगा।

मुबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार बल्लाबजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। बुमराह अबतक इस सीजन में खेले 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में रबाडा के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Exit mobile version