नई दिल्ली| भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच जारी दूसरे अभ्यास मैच में शनिवार का दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए थे। भारत ए की अब कुल बढ़त 472 रनों की हो गई है। ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं।
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। लेकिन शाम को ॠषभ पंत ने जिस अंदाज में अपना शतक लगाया, उससे उनकी तारीफ सभी कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने मात्र 73 गेंदों पर शतक जड़ दिया। दिन के आखिरी ओवर में वह शतक से 19 रन दूर थे। बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 22 रन बनाए और 103 रन बनाकर नाॅटआउट रहे।
अभिनेत्री आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
ऋषभ पंत की काफी समय से आलोचना हो रही थी। वो इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी फाॅर्म नहीं थे। लेकिन शनिवार को खेली उनकी तेज पारी ने विराट कोहली और टीम मैंनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब देखना होगा कप्तान पहले टेस्ट मैच ऋद्धिमान साहा और पंत में से किसे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुनते हैं।