Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। पंत पिछले साल दिसंबर महीने में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस दर्दनाक हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में चला था। फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था। पंत की  सर्जरी पिछले महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुई थी।

अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई इन दो तस्वीरों में ऋषभ  पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। पंत के पैरों में प्लास्टर दिखाई दे रहा है। ऋषभ पंत ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर।’

ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसा उस समय हुआ था जब वह अपनी मां से मिलने मर्सिडीज कार चलाकर रुड़की जा रहे थे। पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई। इसके बाद ऋषभ पंत किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे।

UP GIS-23: ऊर्जा सेक्टर में आया सात लाख करोड़ का निवेश

ऋषभ पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन इंजरी के चलते पंत का इस साल ज्यादातर महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की ही संभावना है। पंत इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। पंत के आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है।  ये देखना होगा कि ऋषभ पंत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version