Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICC Test Rankings में ऋषभ पंत की जबरदस्त छलांग, देखें बड़ा उलटफेर

ICC Test Rankings

ICC Test Rankings

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इसके बाद आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। मैन ऑफ द मैच चुने गए ऋषभ पंत ने लंबी छलांग लगाई है। 89 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले पंत 13 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में पदार्पण करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 91 रन बनाए वह  21 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं।

शहीद दिवस पर दो मिनट के लिए थम जाएगा पूरा देश, केंद्र का आदेश जारी

पहले नंबर पर केन विलियमसन  की बादशाहत बरकरार

बल्लेबाजी रैंकिंग में विलियमसन की बादशाहत बरकरार है और स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक लगाने वाले मार्नस लैबुशेन एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, यही वजह है कि विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से चैथे स्थान पर चले गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को टॉप-10 में पहुंच गए, वह अब पांचवें क्रम पर हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से सातवें और अजिंक्य रहाणे दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा को ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद नुकसान हुआ है और वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पैट कमिंस अब भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। आर अश्विन आठवें और जसप्रीत बुमराह नौवें नंबर पर हैं।

 

Exit mobile version