Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘I am Sorry…’, ऋषि सुनक ने मानी हार, किएर स्टार्मर को दी जीत की बधाई

Rishi Sunak

Rishi Sunak

ब्रिटेन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को तगड़ा झटका लगा है। आम चुनाव में उनकी पार्टी को करारी शिकस्त मिलती दिख रही है। मतगणना शुरू होने के साथ ही कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली विपक्षी लेबर पार्टी ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। एग्जिट पोल के अनुमान भी उनके पक्ष में है।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने इस हार की खुद जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और किएर स्टार्मर को जीत की बधाई देता हूं।

650 में से अब तक 213 सीटों के नतीजे सामने आए हैं। 159 सीटों पर जीत दर्ज कर करके लेबर पार्टी ने शानदार बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, सुनक की पार्टी को सिर्फ 26 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में अब तक 28 सीटें गई हैं।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की शिक्षा सचिव गिलियन कीगन को चिचेस्टर में लिबरल डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार ने हरा दिया है। लिबरल डेमोक्रेट्स ने 12,172 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है।

कट्टर दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज ने जीत हासिल की है। फरेज क्लैक्टन-ऑन-सी के चुनाव में विजयी हुए। उन्हें इससे पहले सात बार हार का सामना करना पड़ा। ब्रेक्सिट पार्टी के उत्तराधिकारी आव्रजन विरोधी रिफॉर्म पार्टी ने कंजर्वेटिव और लेबर दोनों ही के मतदाताओं का समर्थन हासिल किया है।

एग्जिट पोल के मुताबिक, लेबर पार्टी 650 सीटों वाली संसद में 410 सीटें जीतेगी। आर्थिक मंदी से जूझते हुए 14 साल तक सत्ता में रही कंजर्वेटिव (टोरीज) पार्टी को केवल 131 सीटें मिलने का अनुमान है। ब्रिटेन की इतिहास में यह उसका सबसे खराब चुनावी प्रदर्शन है।

Exit mobile version