Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम कुर्सी के करीब पहुंचे भारतीय मूल के ऋषि सुनक, दूसरे राउंड की वोटिंग में फिर रहे टॉप

Rishi Sunak

Rishi Sunak

लंदन। भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के पीएम बनने के एक कदम और करीब हो गए हैं। आज लंदन में कंजरवेटिव पार्टी की वोटिंग में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे हैं। दूसरे राउंड की इस वोटिंग में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 101 वोट मिले हैं।

अब ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में 5 उम्मीदवार रह गए हैं। गुरुवार को ब्रिटिश संसद के 358 सांसदों ने पीएम पद के 6 कैंडिडेट के लिए अपना वोट डाला।

इन 6 उम्मीदवारों में ऋषि सुनक, पेन्नी मॉर्डान्ट, लिड ट्रॉस, केमी बेडेनोक, टॉम टुजैन्ट और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन शामिल थे। आज के नतीजे के बाद  भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन इस रेस से बाहर हो गई हैं। सुएला ब्रेवरमैन को दूसरे राउंड की वोटिंग में मात्र 27 वोट मिले हैं।

 ‘सर तन से जुदा’ बयान देने वाला गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार

गुरुवार की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 83, लिज ट्रास को 64, केमी बेडेनोक को 49 और टॉम टुजैन्ट को 32 वोट मिले हैं।

Exit mobile version