उत्तरकाशी। तेज बारिश के कारण चारधाम यात्रा (Chaardham Yatra) की गति बाधित हो गई है। शिवपुरी में भारी बारिश के चलते पहाड़ दरक (Landslide) गया, जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मलबे से भर गया और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और JCB मशीनों के
माध्यम से मलबा हटाने का अभियान लगातार चल रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उन्हें वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है ताकि उनकी यात्रा सुचारू रूप से जारी रह सके।